
देहरादून 10 फ़रवरी: प्रदेश की राजधानी से दुखद खबर आई है जहाँ आज राजधानी देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला का हृदय गति रुकने से दुखद निधन हो गया । मंजुल माजिला पिछले 26 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे । आज सुबह मंजुल अपने घर से देहरादून स्थित रायपुर स्टेडियम में 38 राष्ट्रीय खेलों की कवरेज करने के लिए पहुँचे थे जहाँ उनको अचानक हार्ट अटैक आया और मौक़े पर उपस्थित लोगों ने आनन फ़ानन में उन्हें एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित किया। मंजुल माजिला ने अपने पीछे अपनी पत्नी समेत दो बच्चे छोड़कर दुनिया को अलविदा कहा, मंजुल व्यवहार के बहु धनी और हंसमुख व्यक्तित्व रखने वाले व्यक्ति थे , मंजुल माजिला का आकस्मिक जाना राजधानी देहरादून की पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है ।
वहीं केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी और पत्रकार रह चुके कुलदीप रावत और कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने भी शोकाकुल परिजनों से मुलाक़ात कर दुख व्यक्त किया ।
मंजुल माजिला के दुखद निधन की ख़बर मिलने के पश्चात प्रदेश के खेल मंत्री रेखा आर्या ने कार्नेशन अस्पताल पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाक़ात कर सांत्वना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने भी मंजुल माजिला के आकस्मिक जाने को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की ।

