
देहरादून : उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2 का रंगारंग आगाज 2 सितंबर से होने जा रहा है जिसमे ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की प्रख्यात गायिका नीति मोहन के साथ ही उत्तराखंड के लोक कलाकार अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहने जा रहे हैं । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के पद अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सीजन 2 के कार्यकर्मों की जानकारी देते हुए कहा यह टूर्नामेंट क्रिकेट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें खेल के हुनर के साथ ही प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा । साथ ही बताया 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक इसका महा आयोजन देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा, जिसमे 23 सितंबर से महिला खिलाड़ियों के मैच होंगे जिसका फाइनल मैच 26 सितंबर को होगा । वहीं 27 सितंबर से पुरुष वर्ग के मैच होंगे जिसका समापन 5 अक्टूबर को होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी शिरकत करेंगे साथ ही बॉलीवुड के नामी सिंगर बादशाह अपनी प्रस्तुति देंगे इसके साथ ही उत्तराखंड के रूहान भारद्वाज,करिश्मा शाह और अंजू तोमर जैसे कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियाँ से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे ।

