देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस पेपर लीक प्रकरण को लेकर लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस ने राजधानी देहरादून के गांधी पार्क गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माहरा ने पेपर लीक प्रकरण को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से उठाएगी।
धरना स्थल पर बोलते हुए करण माहरा ने घोषणा की कि वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ इस मामले को आगे बढ़ाते हुए वे मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे और राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन के लिए तैयार है।

