उत्तराखंड के देहरादून में स्थित मल्टीपर्पज हॉल, परेड ग्राउंड में 16वीं जूनियर रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन ने किया है।
इस चैंपियनशिप में अंडर 14 उम्र वर्ग की टीमें भाग रही हैं और पहले दिन के मैचेस में उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। इन मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे:
बालिका अंडर 14 रिजल्ट:
- उत्तराखंड 4 – 0 मध्य प्रदेश
- असम 3 – 1 जम्मू और कश्मीर
- उत्तर प्रदेश 1 – 4 तमिलनाडु
- राजस्थान 8 – 0 पश्चिम बंगाल
- आंध्र प्रदेश 1 – 2 झारखंड
- लद्दाख 0 – 4 ओडिशा
बालक अंडर 14 रिजल्ट:
- असम 11 – 0 पंजाब
- आंध्र प्रदेश 8 – 0 तेलंगाना
- तमिलनाडु 5 – 1 जम्मू और कश्मीर
- केरल 4 – 1 छत्तीसगढ़
इस चैंपियनशिप में कुल 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसमें चार दिवसीय प्रतियोगिता है। इसमें विभिन्न राज्यों और संघ राज्यों से आए खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप का मकसद युवाओं को रोल बॉल के खेल में बेहतरीन कौशल और स्थायित्व विकसित करने में मदद करना है।